ग्रीन एनवायरो अवार्ड्स में एनटीपीसी विंध्याचल का स्वर्णिम प्रदर्शन, दो प्लैटिनम पुरस्कार से सम्मानित

By: Om Prakash Shah

On: Tuesday, January 13, 2026 1:03 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने ग्रीन एनवायरो अवार्ड्स में दोहरी उपलब्धि हासिल करते हुए उत्कृष्टता का परिचय दिया है। वर्ष 2024–25 के दौरान किए गए प्रभावशाली एवं सतत सीएसआर कार्यों के लिए परियोजना को महिला सशक्तिकरण श्रेणी में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुरक्षा में उत्कृष्टता (Excellence in Safety) के लिए भी परियोजना को प्लैटिनम अवार्ड प्रदान किया गया, जो सुरक्षित और जन-केंद्रित संचालन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एनटीपीसी विंध्याचल ने ग्रीन एनवायरो अवार्ड्स में अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए एक बार फिर प्रतिष्ठित मानक स्थापित किया है। वर्ष 2024–25 में किए गए प्रभावशाली और सतत सीएसआर प्रयासों के लिए परियोजना को महिला सशक्तिकरण श्रेणी में प्लैटिनम अवार्ड से नवाज़ा गया। साथ ही, विद्युत क्षेत्र में सुरक्षित और जन-केंद्रित संचालन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को देखते हुए सुरक्षा में उत्कृष्टता (Excellence in Safety) के लिए भी परियोजना को प्लैटिनम पुरस्कार प्रदान किया गया। 12 जनवरी को आयोजित समारोह में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक ने यह पुरस्कार प्रदान किए। परियोजना की ओर से सुरक्षा पुरस्कार श्री प्रगीत उपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (बीएमडी) और सीएसआर पुरस्कार श्री माहताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आर एंड आर) ने ग्रहण किया। यह दोहरा सम्मान न केवल परियोजना की सफलता का प्रतीक है, बल्कि कर्मचारियों, विक्रेताओं, ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं के सामूहिक समर्पण और सतत प्रयासों को भी दर्शाता है। एनटीपीसी विंध्याचल ने यह साबित कर दिया कि समावेशी सामुदायिक विकास और सुरक्षित कार्यस्थल संस्कृति को मजबूत करना निरंतर प्रतिबद्धता की मांग करता है।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now