सिंगरौली। मोरवा थाना प्रभारी को लेकर पिछले कई दिनों से चली आ रही रस्साकशी सोमवार रात समाप्त हो गई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा जारी आदेश में जिले के दो थानों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। आदेश के अनुसार नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को मोरवा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अजाक थाना प्रभारी अनिल पटेल को नवानगर थाने में पदस्थ किया गया है।

मोरवा थाना प्रभारी को लेकर कई दिनों से जारी प्रशासनिक असमंजस और अंदरूनी खींचतान पर आखिरकार पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के एक आदेश ने विराम लगा दिया। सोमवार देर रात जारी आदेश में जिले के दो प्रमुख थानों के प्रभार बदले गए हैं।नवानगर थाना प्रभारी रहे कपूर त्रिपाठी को अब मोरवा थाना की कमान सौंपी गई है, जबकि अजाक थाना प्रभारी अनिल पटेल को नवानगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस बदलाव के बाद पुलिस महकमे में लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर पूर्णविराम लग गया है।










