सिंगरौली।जिले मे रीवा लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरई तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू लखपति वैस को लगभग 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बाबू पर जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदक रामनारायण शाह ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन नामांतरण के बदले बाबू लखपति वैस द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और तय रकम लेते समय आरोपी बाबू को मौके पर ही पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा आगे की जांच जारी है।










