दशहरे की नदी ने उड़ा दी खुशियां, 18 साल का युवक लापता

By: Om Prakash Shah

On: Thursday, October 2, 2025 8:11 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकराव गांव में दशहरे के अवसर पर घूमने आया एक युवक नदी में बह गया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय दिलीप कुमार रजक, निवासी पुरैल गांव, दशहरा पर्व पर अपने जीजा के घर कुकराव आया हुआ था। इसी दौरान नहाने के लिए नदी में उतरा और अचानक तेज धारा में बह गया।घटना की सुचना मिलते ही तिन गुड़ी चौकी प्रभारी अमन बारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में जुट गई है।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now