सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के चौरा गांव के पास गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार जीजा-साले किसी कार्य से वैढ़न आए थे और वापस लौटते समय घर पहुंचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में पकंज शाह पिता केमला प्रसाद शाह (25 वर्ष), निवासी गजरा बहरा की मौत हो गई, जबकि साला संदीप शाह निवासी गौरा घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात चौरा गांव के पास सड़क एक बार फिर खामोश चीख की गवाह बनी। माड़ा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बाइक सवार जीजा-साले घर लौट ही रहे थे, लेकिन मंज़िल से पहले ही मौत ने रास्ता रोक लिया। हादसे में 25 वर्षीय पकंज शाह, निवासी गजरा बहरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला संदीप शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा अचानक हुआ, लेकिन इसका दर्द पूरे इलाके में फैल गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। चौरा गांव के पास सड़क पर चक्काजाम कर लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर कब तक तेज रफ्तार यूं ही जान लेती रहेगी। ग्रामीणों का कहना था कि माड़ा क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं और चेतावनी बोर्ड व पुलिस निगरानी सिर्फ कागजों तक सीमित है। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नियमित चेकिंग और स्पीड पर सख्ती की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाया और मामले की जांच मे जुट गई है।










