सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रेनिया मार्ग पर 50 वर्षीय महिला राजकुमारी वैश्य की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर की ओर जा रही थीं, तभी दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला सड़क पर गिर गईं और सिर में गंभीर चोट आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत कराया। बरगवा पुलिस बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश मे जुट गई है।










