सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में बिज़नेस एक्सीलेंस (बीई) असेसमेंट टीम के सम्मान में शहनाई हॉल में एक भव्य इन-हाउस प्रतिभा संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण प्रेरणादायी बन गया।
एनटीपीसी विंध्याचल ने बीई (बिज़नेस एक्सीलेंस) असेसमेंट टीम के दौरे के अवसर पर शहनाई हॉल को सांस्कृतिक रंगों से सजाया। दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसने माहौल को गरिमामय और उत्साहपूर्ण बना दिया। परियोजना प्रमुख श्री संजीब कुमार साहा ने बीई असेसरों का स्वागत करते हुए कहा कि यह संध्या विंध्याचल की टीम भावना, कार्य संस्कृति और कर्मचारियों की बहुआयामी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का खास अवसर है। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। संध्या की सबसे आकर्षक बातें थीं — डीपीएस विंध्यनगर के विद्यार्थियों और सुहासिनी संघ द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य, बीई असेसरों के विभागीय दौरे पर आधारित लघु फिल्म, और कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा दी गई भावपूर्ण गायन प्रस्तुतियाँ। बाँसुरी वादन एंव श्री रविंद्र मिश्रा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति ने कार्यक्रम का रोमांच बढ़ा दिया। बीई असेसर श्री विजय कुमार और श्री रितेश भारद्वाज की सक्रिय भागीदारी ने आपसी अपनत्व और सौहार्द को और मजबूत किया। अंत में महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री ए. जे. राजकुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी कलाकारों और आयोजकों की सराहना की। यह संध्या न केवल बीई के मूल्यों को मजबूत करने वाली रही, बल्कि एनटीपीसी विंध्याचल की कार्यसंस्कृति और सामूहिक प्रतिभा का एक जीवंत उत्सव भी साबित हुई।










