सिंगरौली। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जियावन पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना जियावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे बिना नंबर के ट्रिपर को जब्त किया है।
अवैध रेत के कारोबार पर नकेल कसते हुए जियावन पुलिस ने एक बार फिर साफ संदेश दिया है कि जिले में गैरकानूनी खनन और परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सटीक सूचना के चलते बिना नंबर का ट्रिपर अवैध रेत के साथ धर दबोचा गया। कार्रवाई के दौरान ट्रिपर चालक तेरसलाल उर्फ मुखिया रावत को मौके से पकड़ा गया, जो रेत को चोरी-छिपे बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने ट्रिपर समेत अवैध रेत को जब्त कर लिया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस सहित खनिज अधिनियम एंव 51/177 एमव्ही एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।










