शीतलहर का असर: सिंगरौली में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल दो दिन रहेंगे बंद

By: Om Prakash Shah

On: Thursday, January 8, 2026 1:13 PM

School Bag Policy-2020 : मध्य प्रदेश के स्कूलों में एक दिन रहेगा 'नो बैग डे, दिशानिर्देश जारी
Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले में मौसम के अचानक बदलाव और शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 09 और 10 जनवरी 2026 को अवकाश की घोषणा की है। जिला प्रशासन ने कहा कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। शिक्षक इस दौरान विद्यालय में उपस्थिति रहकर अपने कार्य संपादित करेंगे।

e-token से मिलेगी खाद, किसान अब मोबाइल से घर बैठे करेंगे बुकिंग

जिले में अचानक बदले मौसम और तेज़ शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश पर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 09 और 10 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है।

 

प्रशासन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि ठंड से होने वाली बीमारियों से उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर नियमित शासकीय कार्यों का निष्पादन करना होगा।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now