सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत विंध्य अस्पताल में मेगा नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 813 लाभार्थियों की नेत्र जांच की गई, जिसमें से लगभग 300 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया, जबकि 11 मामलों में लघु शल्य चिकित्सा की अनुशंसा की गई। शिविर में साइट एंड लाइफ समिति से आए प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आर. सी. दुआ एवं डॉ. नितिन दुआ, साथ ही विंध्य अस्पताल की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ द्वारा ओपीडी सेवाएं प्रदान की गईं।
धुंधली होती आंखों और बुझती उम्मीदों के बीच एनटीपीसी विंध्याचल ने समाज को रोशनी का तोहफा दिया। नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य अस्पताल में आयोजित मेगा नेत्र जांच शिविर न केवल एक चिकित्सा कार्यक्रम रहा, बल्कि सैकड़ों लोगों के जीवन में नई दृष्टि और नया विश्वास लेकर आया। इस शिविर में 813 लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच के बाद करीब 300 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जबकि 11 मामलों में लघु शल्य चिकित्सा की आवश्यकता बताई गई। यह पहल रोके जा सकने वाले अंधत्व के खिलाफ एक सशक्त कदम मानी जा रही है। शिविर में साइट एंड लाइफ समिति से आए प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आर. सी. दुआ और डॉ. नितिन दुआ, साथ ही विंध्य अस्पताल की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ ने सेवाएं देकर मरीजों को भरोसा दिया कि अब अंधेरा नहीं, उजाला है। कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी विंध्याचल के परियोजना प्रमुख श्री संजीब कुमार साहा ने किया। उनके साथ श्री एम. एस. श्रीनिवासन और श्री टी. आर. राजगोपालन की मौजूदगी ने इस पहल को और मजबूती दी। वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की सहभागिता ने यह साबित किया कि जब संस्था और संवेदना साथ हों, तो बदलाव संभव है। श्रीमती निशी सिन्हा और श्रीमती शिल्पा कोहली के सक्रिय सहयोग से शिविर को जनआंदोलन जैसा स्वरूप मिला। यह मेगा नेत्र जांच शिविर एनटीपीसी विंध्याचल की उस सोच का प्रमाण है, जहां विकास केवल बिजली उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर चेहरे पर मुस्कान लाने का संकल्प भी है।










