कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत काचन नदी में डूबे युवक का शव आज पांचवें दिन पानी में तैरता हुआ बरामद किया गया। शव मिलने के साथ ही परिजनों का इंतजार खत्म हुआ, लेकिन प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी साफ नजर आई।
मिली जानकारी के अनुसार, हिर्रवाह निवासी रामजतन साकेत (45) गुरुवार शाम करीब 5 बजे काचन नदी में गिर गया था। इस घटना को नदी किनारे खड़ी एक छोटी बच्ची ने देखा था, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमें लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चलाती रहीं, लेकिन कई दिनों तक कोई सफलता नहीं मिली। आज सुबह नदी की सतह पर तैरता शव दिखा तो मानो पांच दिन का इंतजार, आक्रोश और बेबसी एक साथ खत्म हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।










