सिंगरौली। नगर निगम सिंगरौली द्वारा संचालित ढ़ोटी एवं मोरवा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल शोधन प्रक्रिया एवं प्लांट में स्थित प्रयोगशाला का अवलोकन किया तथा स्वयं भी जल सैंपल का भौतिक परीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रयोगशाला में जल परीक्षण से संबंधित रिकॉर्ड संधारण अव्यवस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्धारित जल परीक्षण पैरामीटरों की जांच समयसारणी अनुसार कर रिपोर्ट का व्यवस्थित संधारण किया जाए तथा संबंधित इंजीनियर द्वारा उसका सत्यापन सुनिश्चित किया जाए।
शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर कलेक्टर श्री गौरव बैनल सख़्त नज़र आए। नगर निगम द्वारा संचालित ढ़ोटी एवं मोरवा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उन्होंने औचक निरीक्षण कर जल शोधन प्रक्रिया से लेकर प्रयोगशाला तक की बारीकी से जांच की। कलेक्टर ने स्वयं जल सैंपल का भौतिक परीक्षण कर गुणवत्ता की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला में जल परीक्षण से जुड़े रिकॉर्ड अव्यवस्थित पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित जल परीक्षण पैरामीटरों की जांच तय समयसारणी अनुसार हो तथा प्रत्येक रिपोर्ट का विधिवत संधारण और इंजीनियर स्तर पर सत्यापन अनिवार्य किया जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी पैरामीटर की रीडिंग निर्धारित सीमा से अधिक पाई जाती है तो इसकी तत्काल सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाए। उन्होंने शोधन उपरांत पानी की जांच पी.एच.ई. विभाग के साथ-साथ निजी एजेंसी से भी कराने के निर्देश दिए। प्लांट संचालन को लेकर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को सभी टंकियों में लगे सेंसर की जांच कराने तथा लीकेज की संभावना समाप्त करने के निर्देश दिए, ताकि सप्लाई लाइन के माध्यम से पानी दूषित न हो। साथ ही उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाले पानी के सैंपल की नियमित जांच पर भी ज़ोर दिया गया।










