सिंगरौली। मोरवा से चितरंगी जा रही जयसवाल बस को बसनिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस और ट्रक दोनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे मे घायल लोगो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया ग़या।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा से चितरंगी जा रही जयसवाल बस बसनिया के पास अचानक सड़क किनारे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लोग इकट्ठा हो गए और अफरातफरी का माहौल बन गया। बस में सवार 14 वर्षीय ज्योति यादव (पिता: रामलालन यादव) और 27 वर्षीय मुकेश केवट (पिता: बिशेशर केवट) के साथ बस चालक और ट्रक चालक घायल हुए। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।










