सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सुकहर निवासी रामपाल सिंह गोंड़ (45) की खेत में लगी करंट युक्त झटका मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में फसल बचाने के लिए लगाई गई करंट युक्त झटका मशीन एक व्यक्ति की जिंदगी लील गई। सुकहर निवासी रामपाल सिंह गोंड़ (45) की मौत उस वक्त हो गई, जब वे शेरवा गांव के एक खेत से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि रामपाल सिंह दो दिन पहले घर से निकले थे, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। रविवार को ग्रामीणों ने खेत में उनका शव पड़ा देखा। पास ही खेत की मेड़ पर लगी झटका मशीन मौत की वजह बनी। सूचना मिलते ही चितरंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया एंव पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजकर जाँच मे जुट गई है।










