सिंगरौली। जिले के चितरंगी क्षेत्र में रेत उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सहकार ग्लोबल कंपनी की पीसी मशीन जब्त कर ली। प्रशासन ने इसे नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए मशीन को मौके से उठवाकर चितरंगी थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया।
चितरंगी क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हलचल मच गई जब रेत उत्खनन में लगी एक पीसी मशीन को सीधे सड़क से उठाकर थाना परिसर पहुँचा दिया गया। यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी चितरंगी द्वारा की गई, जिसमें सहकार ग्लोबल कंपनी की मशीन जब्त की गई।
Kareena Kapoor Khan का समोसा खाना हुआ वायरल, करण जौहर ने कहा, कार्बी डॉल!
दरअसल मशीन सड़क किनारे खड़ी थी। प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई करते हुए मशीन को क्रेन की मदद से हटवाया और चितरंगी थाने में सुरक्षार्थ खड़ा कराया। कार्रवाई के दौरान कंपनी कर्मचारियों और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
मामले को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि मशीन जब्ती का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। प्रशासन की ओर से अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि किस नियम के उल्लंघन में यह कार्रवाई की गई।










