खनिज विभाग की मुस्तैदी, 8 अवैध कोयला वाहन जप्त

By: Om Prakash Shah

On: Thursday, December 18, 2025 10:56 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले में अवैध खनिज परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है। कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी सिंगरौली श्री सुरेश जाधव के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोयले के अवैध परिवहन में संलिप्त 8 वाहनों को जप्त किया है।

जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई एक बार फिर सामने आई है। ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कोयले के अवैध परिवहन में लगे 8 वाहनों को जप्त कर लिया। कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशानुसार, अनुविभागीय अधिकारी सिंगरौली श्री सुरेश जाधव के मार्गदर्शन में खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। खनिज निरीक्षक श्री अशोक मिश्रा द्वारा बरहवा टोला, झिंगुरदा क्षेत्र में जांच के दौरान बिना वैध अभिवहन पास के कोयला परिवहन करते वाहन पकड़े गए। जप्त किए गए सभी वाहनों को पुलिस थाना मोरवा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है, वहीं खनिज एवं परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment