स्वच्छ भारत मिशन से बदलेगी शहर की तस्वीर, कलेक्टर ने संभाली कमान

By: Om Prakash Shah

On: Thursday, December 18, 2025 10:53 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। स्वच्छ और सुंदर सिंगरौली के संकल्प को साकार करने की दिशा में कलेक्टर श्री गौरव बैनल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने शहर में चल रहे स्वच्छता कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।

स्वच्छ सिंगरौली का सपना अब योजनाओं से निकलकर ज़मीन पर उतरता दिखाई दे रहा है। कलेक्टर श्री गौरव बैनल की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 की समीक्षा बैठक में शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल बनाने का स्पष्ट रोडमैप सामने आया। बैठक में बताया गया कि नगर निगम सिंगरौली ने स्वच्छता के क्षेत्र में अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में अपशिष्ट पृथक्करण, वैज्ञानिक कचरा निपटान और सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों को और मजबूती दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन, एजेंसियों और जनता—तीनों की साझा भागीदारी को अहम माना गया।

शहर की साफ-सफाई, कचरा संग्रहण, शौचालयों की नियमित स्वच्छता और ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर ठोस रणनीति बनाई गई। औद्योगिक कंपनियों की सहभागिता से प्रमुख चौराहों, पार्कों और मुड़वानी डैम जैसे पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण का भी निर्णय लिया गया, जिससे स्वच्छता के साथ-साथ शहर की पहचान और निखरेगी। स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने के उद्देश्य से होटल एसोसिएशन, व्यापारी संगठन, छात्र-छात्राएं, एनजीओ और औद्योगिक संस्थानों को जोड़कर जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया गया।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment