सिंगरौली। हिंडालको महान ने CSR के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेटहाडाड़ का कायाकल्प कर इसे आधुनिक और स्वच्छ मॉडल स्कूल में बदल दिया है। अब विद्यालय में नई इमारत, सुसज्जित कक्षाएँ, कंप्यूटर लैब, पंखे और छात्राओं के लिए अलग शौचालय जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई में रुचि और उपस्थिति बढ़ी है।
पहले जर्जर और थका-सा महसूस होने वाला बेटहाडाड़ स्कूल अब बच्चों के लिए खुशियों का घर बन गया है। हिंडालको महान ने CSR के तहत इसे पूरी तरह नया रूप दिया। नयी इमारत, कंप्यूटर लैब, साफ-सुथरी कक्षाएँ और छात्राओं के लिए अलग शौचालय — अब बच्चे स्कूल में आते ही खुश हो जाते हैं। पहले जहां कक्षाएँ जर्जर थीं, वहीं अब पढ़ाई का माहौल प्रेरणादायक बन गया है।
मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि यह कदम सिर्फ भवन निर्माण नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।










