सिंगरौली। जिले मे बढ़ती सर्दी और गिरते तापमान के बीच जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में एक सराहनीय और संवेदनशील निर्णय लिया है। कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाओं का संचालन अब प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। यह निर्णय 15 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा सहित शासन से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू रहेगा। सुबह की ठंड में छोटे बच्चों को होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
जिले की ठंडी सुबहों में अब नन्हे कदमों को जल्दी घर से निकलने की मजबूरी नहीं होगी। गिरते तापमान और बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत को केंद्र में रखकर एक मानवीय फैसला लिया है। अब जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई सुबह 9 बजे से शुरू होगी। यह फैसला केवल समय परिवर्तन नहीं, बल्कि प्रशासन की संवेदनशील सोच का उदाहरण है। ठंड में छोटे बच्चों को होने वाली बीमारियों, सुस्ती और असुविधा को समझते हुए लिया गया यह निर्णय अभिभावकों के लिए भी बड़ी राहत बनकर आया है। सुबह की ठंडी हवा, कोहरे और ठिठुरन से बचाव के साथ अब बच्चे तरोताजा मन से स्कूल पहुंच सकेंगे। शिक्षकों का भी मानना है कि बदले हुए समय से बच्चों की उपस्थिति और सीखने की क्षमता में सकारात्मक असर पड़ेगा।










