सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, चार श्रमिकों की मौत और तीन घायल

By: Om Prakash Shah

On: Tuesday, December 16, 2025 11:19 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले के चितरंगी तहसील के ग्राम झरकटा में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से अपने गांव लौट रहे श्रमिकों से भरी पिकअप वाहन तेज रफ्तार में नियंत्रण खोकर पलट गई।

जिले के चितरंगी तहसील के ग्राम झरकटा में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार श्रमिकों की घटनास्थल पर मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल सभी श्रमिक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से अपने गांव लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, श्रमिकों से भरी पिकअप वाहन रात लगभग 11 बजे झरकटा के पास तेज गति से पहाड़ी रास्ते पर नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। हादसा इतना गंभीर था कि चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र भेजकर जांच मे जुट गई है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment