पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई, फरियादियों को मिला त्वरित समाधान का भरोसा।

By: Om Prakash Shah

On: Tuesday, December 9, 2025 4:11 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले मे आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सिंगरौली पुलिस ने आज एक बार फिर सकारात्मक पहल की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सर्वप्रिय सिन्हा ने जिलेभर से आए फरियादियों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया।

जिले मे मंगलवार का दिन सिंगरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनता की उम्मीदों का दिन साबित हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सर्वप्रिय सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में दूर-दराज़ से आए लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे, और पुलिस ने उनकी बात सिर्फ सुनी नहीं—बल्कि समाधान की दिशा में तुरंत कदम भी बढ़ाए। जनसुनवाई का माहौल किसी औपचारिकता जैसा नहीं, बल्कि एक खुली चौपाल जैसा रहा, जहाँ आम नागरिक सीधे अफसर से बात कर सके। कई फरियादियों की समस्याएँ मौके पर ही हल की गईं, जबकि अन्य मामलों को संबंधित थाना व चौकी प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु सौंपा गया। जनसुनवाई में सीएसपी विंध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते, टीआई बैढ़न श्री अशोक सिंह परिहार, टीआई नवानगर श्री कपूर त्रिपाठी, टीआई विंध्यनगर श्रीमती अर्चना दिवेदी, महिला थाना प्रभारी श्रीमती आराधना सिंह परिहार सहित पुलिस टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

महिला फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए उनकी काउंसलिंग की गई और तुरंत निर्देश जारी हुए—“किसी भी महिला की समस्या में देरी नहीं—तुरंत कार्रवाई हमारी पहली जिम्मेदारी।” जनसुनवाई के अंत में पुलिस अधिकारियों ने आमजन को भरोसा दिलाया कि सिंगरौली पुलिस का दरवाज़ा हमेशा खुला है और यह प्रयास आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment