लाखो की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी महीनों बाद भी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर।

By: Om Prakash Shah

On: Friday, December 5, 2025 7:05 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले की कोतवाली थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर के बैढ़न क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटना के एक महीने बाद भी पुलिस खाली हाथ नजर आ रही है, जिससे पीड़ित दुकानदार मानसिक रूप से टूट चुका है।पीड़ित मुकेश कुमार शाह के अनुसार, दिनांक 4 नवंबर 2025 की रात उसकी दुकान की छत तोड़कर लगभग ₹2 लाख नकद की चोरी हुई थी। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है, इसके बावजूद पुलिस आज तक किसी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी।

कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लगभग ₹2 लाख की बड़ी चोरी का मामला अब सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि पुलिस की सुस्ती का उदाहरण बनता जा रहा है। घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन आज तक न चोर पकड़ा गया, न ही एक रुपया बरामद हुआ। पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार शाह की दुकान में 4 नवंबर की रात छत तोड़कर चोरी की गई थी। पूरी वारदात सीसीटीवी में साफ कैद हुई, और वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ। इसके बावजूद पुलिस की जांच आज तक संदेह और कागजी कार्रवाई से आगे नहीं बढ़ पाई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी के अगले ही दिन एक युवक द्वारा पीड़ित से ₹5,000 की अवैध मांग कर चोरी का खुलासा करने का लालच दिया गया, लेकिन इस गंभीर मामले में भी पुलिस ने कथित बिचौलिए को न पूछताछ में लिया, न ही कोई सख्त कदम उठाया। अब पीड़ित न्याय के लिए थानों के चक्कर काटने को मजबूर है, जबकि चोर खुलेआम घूम रहे हैं।

पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार शाह का आरोप है कि जब चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने मजबूर होकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद कोतवाली में पदस्थ भगवान दास प्रजापति नामक पुलिसकर्मी द्वारा उसे थाने बुलाया गया और कहा गया कि “अगर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद नहीं करवाई तो तुम्हें थाने में बैठा दिया जाएगा।” इस दबाव और भय के कारण उसे मजबूरी में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करवानी पड़ी। अब वह खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहा है और मानसिक रूप से भी परेशान है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment