288 करोड़ की लागत से बने सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का हुआ वर्चुअल लोकापर्ण

By: Om Prakash Shah

On: Tuesday, August 26, 2025 8:37 AM

Singrauli Medical College, built at a cost of 288 crores, was virtually inaugurated
Google News
Follow Us

जबलपुर / सिंगरौली, 26 अगस्त 2025। सिंगरौली जिले को सोमवार को एक बड़ी सौगात मिली। लगभग 288 करोड़ रुपए की लागत से बने सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर से जुड़कर इसे जनता को समर्पित किया।

नड्डा बोले – प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में कर रहा बेहतरीन काम

समारोह को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बना रही है।उन्होंने बताया कि आज दो मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण हुआ है। साथ ही धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में भी पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई स्वास्थ्य नीति मिली है। यह नीति केवल इलाज पर नहीं बल्कि रोकथाम पर भी जोर देती है।

इसमें आयुष्मान सखी, स्मार्ट चैटबॉट, यकृत मिशन जैसी योजनाएँ शामिल हैं। इससे 30 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच हो रही है। इसके तहत “वयवंदना कार्ड” भी लोगों को दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री बोले – गरीब का इलाज सरकार की पहली प्राथमिकता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि गरीब से गरीब को भी अच्छा इलाज मिले।उन्होंने बताया कि प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की गई है। इसके साथ ही “राहगीर योजना” के जरिये, घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाने वाले को सरकार 25 हजार रुपये का पुरस्कार देती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्बुलेंस और शव वाहन की बेहतर व्यवस्था भी की गई है। राज्य की योजनाएँ पूरी तरह लागू की जा रही हैं और जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया योजनाओं का असर

उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि लगातार प्रयासों से जनता तक स्वास्थ्य सेवाएँ अंतिम छोर तक पहुंच रही हैं।

उन्होंने बताया कि मातृत्व मृत्यु दर कम हुई है। साथ ही पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाकर गंभीर मरीजों को इलाज का लाभ मिल रहा है।

जिले में खुशी की लहर 

सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज के लोकापर्ण की खबर सुनते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।अब लोगों को गंभीर हालत में रीवा, वाराणसी या जबलपुर नहीं जाना पड़ेगा। नई मेडिकल सेवाओं से जिले की बड़ी जरूरत पूरी होगी।

समारोह में हुए,बड़ी संख्या में लोग शामिल

मेडिकल कॉलेज के सभागार से लोग वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का संबोधन सुनते रहे।इस अवसर पर महापौर रानी अग्रवाल, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एनटीपीसी, एनसीएल और अन्य संस्थानों के अधिकारी भी शामिल हुए।

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment