सिंगरौली, 4 दिसंबर 2025। जिले में कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर खाद एवं बीज विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की व्यापक जांच की गई। इस दौरान टीम द्वारा कई दुकानों से बीज के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद चार नमूने अमानक पाए गए, जिसके चलते संबंधित विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए।
इन 4 बीज विक्रेताओं के लाइसेंस हुए रद्द
जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं…
मेसर्स शाहवाल बीज भण्डार, खुटार
मेसर्स शाहू बीज भण्डार, बैढ़न
मेसर्स हैदराबाद बीज भण्डार, बैढ़न
श्याम बीज भण्डार, टूसाखांड, बैढ़न
इन प्रतिष्ठानों के बीजों के नमूने जांच में गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे।
प्रशासन का सख्त रुख
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराना विक्रेताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण टीम ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि..
- वे उच्च गुणवत्ता वाले बीज ही कृषकों को उपलब्ध कराएं।
- भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर
कार्रवाई वैधानिक मापदंडों के अनुसार कठोर होगी।
किसानों के हित में जारी रहेगा अभियान
कलेक्टर कार्यालय के अनुसार, खाद एवं बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिले में आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि किसानों को धोखाधड़ी और नुकसान से बचाया जा सके।
View this post on Instagram










