“ज्ञान का सौदा, कबाड़ में बिक गई बच्चों की किताबें!”। Sidhi News

By: शशिकांत कुशवाहा

On: Monday, June 30, 2025 11:47 AM

कबाड़ में बिक गई बच्चों की किताबें!
Google News
Follow Us
  • “ज्ञान का सौदा: कबाड़ में बिक गई बच्चों की किताबें!”
  • जिम्मेदारों की लापरवाही या संवेदनहीनता?

Sidhi News।। ज्ञान का सौदा करने का मामला प्रकाश में आया है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का है। गौरतलब हो कि जहाँ एक ओर सरकार “पढ़े भारत, बढ़े भारत” का नारा दे रही है, वहीं सेमरिया के एक स्कूल में गरीब बच्चों की पढ़ाई की किताबें 10 रुपये किलो में कबाड़ी को बेच दी गईं।

ग्रामीणों ने जब किताबों से भरे ऑटो को जाते देखा, तो शक हुआ और रोक लिया। जब सच्चाई सामने आई, तो हर किसी का दिल रो पड़ा — बच्चों के सपनों को यूँ कबाड़ में तौल दिया गया।

लापरवाही के इस मामले के सामने आने के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं वहीं जिम्मेदार अब जाँच की बात कह रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले पर क्या कार्रवाई की जाती है और किन पर गाज गिरेगी या मामला ठंडे बस्ते में जायेगा।

शेयर कीजिए

शशिकांत कुशवाहा

शशिकांत कुशवाहा बतौर पत्रकार सामाजिक विषयों और समसामयिक मुद्दों पर लिखते है। उनका लेखन समाज में जागरूकता लाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे विषयों पर केंद्रित रहता है। वे सरल भाषा और तथ्यपरक शैली के लिए जाने जाते हैं।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment