Sharara Dress : शरारा ड्रेस को शादी या किसी समारोह में पहनें, मिलेगा एलिगेंट लुक

By: Shabana Parveen

On: Monday, March 18, 2024 12:06 PM

Sharara Dress : शरारा ड्रेस को शादी या किसी समारोह में पहनें, मिलेगा एलिगेंट लुक
Google News
Follow Us

Sharara Dress : क्या आप भी दूसरी लड़कियों की तरह शादी पार्टियों में लहंगा, सूट और साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं? अगर हां, तो इस बार शादी के लिए ये शरारा ड्रेस ट्राई करें। इनमें आप बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगेंगी। इन सभी का डिजाइन और पैटर्न खूबसूरत होने के साथ-साथ यूनिक भी है। यह आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देगा। इन शरारा का फैब्रिक काफी हल्का और आरामदायक है। इन्हें पूरे दिन पहनने पर भी आप आरामदायक महसूस करेंगे। इन्हें हर मौसम और मौके पर इस्तेमाल करने के अलावा आप किसी खास को गिफ्ट भी कर सकते हैं।

Net Embroidery Sharara Salwar Suit Set

Sharara Dress : शादी समारोह या किसी सेरेमनी में पहनकर जाये ये शरारा ड्रेस, मिलेगा एलिगेंट लुक

यह ऑफ व्हाइट कलर का खूबसूरत शरारा सलवार सूट सेट है। यह शरारा सूट फुल स्लीव्स वाला है। मोनो नेट फैब्रिक से बने इस शरारा सूट पर कढ़ाई की गई है। इसे आप किसी शादी समारोह, रिसेप्शन या समारोह में पहनकर एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

Georgette Embroidered Straight Kurta

Sharara Dress : शादी समारोह या किसी सेरेमनी में पहनकर जाये ये शरारा ड्रेस, मिलेगा एलिगेंट लुक

यह हैवी लुक वाला डिजाइनर शरारा सूट है। इसमें ऊपर का कपड़ा सिंथेटिक जॉर्जेट से बना है और अंदर का कपड़ा साटन से बना है। इसमें हैवी एम्ब्रॉयडरी सीक्वेंस और डायमंड वर्क है। इस शरारा सूट में कई कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसे आप शादी में पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं।

Rayon Embroiderd Short Kurta with Printed Sharara

Sharara Dress : शादी समारोह या किसी सेरेमनी में पहनकर जाये ये शरारा ड्रेस, मिलेगा एलिगेंट लुक

यह एक बेहतरीन शरारा सूट है जो घुटनों तक पहुंचता है। इसे शुद्ध रेयॉन फैब्रिक से बनाया गया है। इस शरारा सूट पर हैवी कढ़ाई और प्रिंटेड वर्क किया गया है। यह राउंड नेक शरारा सूट पिंक कलर का है। आप इस प्रिंटेड शरारा कुर्ते को मैचिंग एक्सेसरीज के साथ पेयर करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

ये भी पढे – Leheriya Saree : लेहरिया साड़ी फैशन लवर्स के लिए है बेस्ट, आप भी करे ट्राई

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment