Organza Saree Design : साड़ियों ने भारत और विदेशों में अपार लोकप्रियता हासिल की है। इसकी लोकप्रियता बॉलीवुड जगत से दूर नहीं है। आपने अक्सर देखा होगा कि कई अभिनेत्रियां ऑर्गेंजा साड़ियों में नजर आती हैं। हालांकि वह मौके के हिसाब से अपने मेकअप लुक में बदलाव करती रहती हैं। इसलिए आप किसी भी मौके पर ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। बस हर मौके के लिए अपने मेकअप को थोड़ा-थोड़ा बदलते रहें।
Multicolor Organza Saree

कई बार महिलाएं ऑर्गेंजा साड़ी और सीक्वेंस साड़ी को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं, क्योंकि ये दोनों ही साड़ियां आजकल काफी चलन में हैं। लेकिन आप चाहें तो इन दोनों साड़ियों को एक साथ भी पहन सकती हैं। जी हां, आपने सही सुना। हमारी ऑर्गेना साड़ी में सीक्वेंस वर्क है। सफेद रंग की यह खूबसूरत साड़ी स्काई ब्लू बॉर्डर के साथ आती है, जिसे आप उसी या कॉन्ट्रास्टिंग कलर के ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।
ये भी पढे – Jhumka Collection : आपके हर आउटफिट के साथ मैच करेंगे ये झुमका, देखे कलेक्शन
Pink Organza Saree

इस शानदार गुलाबी रंग की साड़ी में पूरे पट्टी का काम है जो इस साड़ी की सुंदरता को बढ़ाता है। इस साड़ी को आप गोल्डन वी नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं और इसे पहनकर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं।
Half Organza Sarees

यह खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी दो कलर कॉम्बिनेशन में बनी है। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। इन दिनों इतनी बारीक कढ़ाई वाली ऑर्गेंजा साड़ियां कम ही देखने को मिलती हैं। इस साड़ी के साथ आपको एक ब्लाउज पीस भी मिलेगा जिसमें पूरे कपड़े पर कढ़ाई की गई है।
https://urjanchaltiger.in/lehenga-choli-collection/5975/










