Salwar Kurti Design : कॉलेज और ऑफिस जाने वाल लड़कियां ज्यादातर कुर्ती पहनना पसदं करती है। पहले सलवार सूट केवल पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में ही पहना जाता था, लेकिन आजकल सलवार सूट भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पहना जाता है। सलवार सूट को खास बनाने में कलर कॉम्बिनेशन की अहम भूमिका होती है। आपके सूट का अच्छा कलर कॉम्बिनेशन आपके सूट को बेहतर लुक देगा। अगर आप अपने सूट में बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो आपको सलवार सूट का यह कॉम्बिनेशन जरूर देखना चाहिए।
Black Kurti and Red Salwar

काले रंग की कुर्ती के साथ आपने कई अलग-अलग रंग देखे होंगे लेकिन यह लाल रंग का कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा है। काले रंग की इस कुर्ती में स्टोन का काम किया गया है जो काफी खूबसूरत है। ये काले और लाल रंग का संयोजन बहुत ही सुन्दर लग रहा है।
Orange Kurti and White Salwar

आपने ज्यादातर सफेद और काले को पीले रंग के साथ पहना होगा, लेकिन अब सफ़ेद के साथ नारंगी रंग भी ट्राई करें। यह कलर कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत है जो आपको बेहद आकर्षक लुक देगा। नारंगी रंग की कुर्ती प्लेन है और इस कुर्ती में लेस के काम के साथ छोटी गोल गर्दन है। जिससे आपको इसके साथ नेकलेस पहनने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी।
Blue Kurti and Rani Pink Salwar

गहरे नीले रंग की इस खूबसूरत कुर्ती को सुनहरे स्टोन से सजाया गया है। नीले रंग की कुर्ती का गला गोल है जो कि काफी सिंपल है लेकिन इसमें गुलाबी और नील रंग कॉम्बिनेशन काफी सुन्दर है जो इसे और भी शानदार बनाता है। इस कुर्ती में गुलाबी कलर की सलवार आपको बहुत ही आकर्षक लुक देगी।
ये भी पढे – Bangles Design : डिजाइनर और फैशनेबल चूड़ियों के खूबसूरत सेट










