RBI New Rule : EMI डिफॉल्ट तो फ़ोन लॉक !

By: गैजेट गुरु

On: Friday, October 3, 2025 11:50 PM

RBI New Rule: If EMI is defaulted then the phone will be locked!
Google News
Follow Us

आजकल स्मार्टफ़ोन और गैजेट EMI पर खरीदना आसान हो गया है। लोग बैंक या वित्तीय कंपनियों से लोन लेकर नया फ़ोन ले लेते हैं।

लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब खरीदार EMI समय पर नहीं चुका पाते। इससे बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को बड़ा नुकसान होता है। EMI की इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक नई पहल पर विचार शुरू किया है।

RBI ऐसी प्रणाली ला रहा है, जिसमें EMI पर लिया गया फ़ोन समय पर भुगतान न होने पर बैंक दूर से ही लॉक कर सकेंगे। जब तक खरीदार बकाया EMI जमा नहीं करेगा, तब तक फ़ोन इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।

यह योजना अभी कानूनी और तकनीकी विशेषज्ञों की समीक्षा में है। स्वीकृति मिलने पर यह सिस्टम भारत में डिजिटल लोन प्रबंधन का तरीका बदल देगा।

इस कदम का मकसद EMI डिफॉल्ट को रोकना और बैंकों को होने वाले नुकसान को कम करना है। साथ ही, खरीदारों में समय पर भुगतान करने की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी।

कुल मिलाकर, यह नई व्यवस्था स्मार्टफ़ोन बाज़ार में EMI चूक से निपटने के तरीके में एक महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment