सिंगरौली। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की जा रही लगातार कार्रवाई के बीच सासन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रास्ता रोककर 10,000 रुपये टैक्स माँगने और मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सर्वप्रिय सिन्हा तथा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते के निर्देशन में की गई।
पूरे मामले का संचालन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी बैंढन, तथा कार्रवाई का नेतृत्व उप निरीक्षक संदीप नामदेव, चौकी प्रभारी सासन ने किया।
घटना कैसे हुई ?
दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को फरियादी मिथलेश कुमार शाह, निवासी बिलौंजी, ने पुलिस चौकी सासन पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
फरियादी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ बोलेरो वाहन से ग्राम मझौली से लौट रहा था। रात करीब 01:00 बजे जैसे ही वह काम तिराहा पहुँचा, तभी ग्राम बिलासपुर निवासी चन्दन पुरी, रोशन पुरी, उनके साथी आदित्य सिंह तथा एक अन्य युवक ने अपाची बाइक वाहन के सामने लगाकर बोलेरो को रोक लिया।
आरोपियों ने हाथ में डंडा पकड़कर फरियादी से 10,000 रुपये टैक्स की मांग की।
पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने उसे वाहन से नीचे उतारकर डंडों और हाथ-मुक्कों से मारपीट की तथा गाली-गलौज भी की।
इस घटना पर थाना बैंढन में अपराध क्रमांक 1081/25, धारा 119(1), 324(4), 296, 351(3), 3(5) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- रोशन पुरी, पिता राजेन्द्र पुरी, निवासी बिलासपुर
- चन्दन पुरी, पिता राजेन्द्र पुरी, निवासी बिलासपुर
- आदित्य सिंह, पिता श्रवण सिंह, निवासी मकरोहर, चौकी सासन थाना बैंढन
पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर 08 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया।










