राखी सावंत ने किया ‘पति पत्नी और पंगा’ में धमाल, अभिषेक कुमार हुए घबराए

By: News Desk

On: Thursday, October 9, 2025 8:08 AM

Google News
Follow Us

COLORS के शो पति पत्नी और पंगा में इस बार मस्ती और हंसी का अलग ही माहौल था। राखी सावंत की ग्रैंड एंट्री ने सबको चौंका दिया। शो में अब तक अभिषेक कुमार अपनी “परफेक्ट पत्नी” की तलाश में थे। लेकिन राखी आते ही सब बदल गया।

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी के शादी समारोह में राखी ने अभिषेक को देखते ही कहा – मुझे पति मिल गया है!। यह सुनकर अभिषेक अचानक घबराए और बोले कि वह तो मजाक कर रहे थे। ऑडियंस इस पल पर खूब हंसी।

मुनव्वर फारूकी ने मौके पर चौके लगते हुए अभिषेक से कहा कि राखी के लिए एक शायरी सुनाओ। अभिषेक ने मजाक में जवाब दिया, डॉक्टर ने मना किया है! इस पर सब जोर-जोर से हंसने लगे, यहां तक कि अभिषेक की एक्स ईशा मलवीया भी हंसी रोक नहीं पाईं।

पूरे एपिसोड में अभिषेक कभी जवाबी मजाक करते, कभी राखी से बचने के लिए भागते। लेकिन राखी अपने अंदाज में हर बार उन्हें पकड़ ही लेतीं। उनकी चालाकी और ड्रामा ने शो को और मजेदार बना दिया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने राखी की एनर्जी और निडर स्टाइल की तारीफ की। शो में उनकी मौजूदगी से मनोरंजन का लेवल ऊपर चला गया।

अब सवाल है – क्या अभिषेक आखिरकार राखी के नाटकों के आगे हार मानेंगे? दर्शक अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ताकि इस मजेदार प्रेम पीछा का अगला मोड़ देख सकें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment