Rakhi Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन पर बहनों के हाथों की शोभा बढ़ा देंगे ये मेंहदी डिजाइन्स, आप भी करे ट्राई!

By: Shabana Parveen

On: Thursday, August 7, 2025 11:29 AM

Google News
Follow Us

Trendy Rakhi Bandhan Mehndi Design: राखी का त्यौहार सिर्फ़ राखी सूत्र ही नहीं, बल्कि सजावट का भी होता है। अगर आप कम समय में एक खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो यह डिज़ाइन आपके लिए है। यहाँ हम आपके लिए नवीनतम राखी बंधन मेहंदी डिज़ाइन लेकर आए हैं जो न केवल आसान हैं, बल्कि सिर्फ़ 5 मिनट में तैयार भी हो जाते हैं।

सरल और न्यूनतम मेंहदी डिज़ाइन (Simple and minimalist Mehndi design)

Rakhi Bandhan Mehndi Design

ये डिज़ाइन उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त हैं जो कम समय में एक सुंदर और उत्तम दर्जे का लुक चाहती हैं। इनमें छोटी बेलें, बिंदु या पत्तों के डिज़ाइन शामिल हैं जो ज़्यादा बिखरे हुए नहीं लगते और आसानी से लगाए जा सकते हैं।

अरेबिक मेंहदी डिज़ाइन (Arabic Mehndi Design)

Rakhi Bandhan Mehndi Design

अरबी डिज़ाइन हमेशा चलन में रहते हैं। ये अपनी मोटी और बहती रेखाओं के लिए जाने जाते हैं। यह डिज़ाइन बहुत जल्दी लग जाता है और बेहद आकर्षक लगता है।

फूल और पत्तियों के मेंहदी डिज़ाइन (Flower and Leaf Mehndi Design)

Rakhi Bandhan Mehndi Design

फूल और पत्तियों के डिज़ाइन कभी पुराने नहीं होते। आजकल, छोटे फूल और पत्तियों के डिज़ाइन बहुत पसंद किए जा रहे हैं जो हाथों को एक नाज़ुक और खूबसूरत लुक देते हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment