राहुल गांधी को मानहानि मामले में सुल्तानपुर कोर्ट से मिली जमानत, जानिए क्या था मामला?

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, February 20, 2024 2:16 PM

Rahul Gandhi got bail
Google News
Follow Us

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा पर आज उस समय ब्रेक लग गया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर की अदालत में पेश हुए। राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके आधार पर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में राहुल गांधी को सुल्तानपुर की  MP-MLA कोर्ट से जमानत मिल गई है। 2018 के इस मामले में राहुल तनाव में कोर्ट में पेश हुए और मुस्कुराते हुए बाहर निकले।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 2018 में बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला था और उन्हें ‘हत्यारा’ कहा था। इस संबंध में विजय मिश्रा नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने 4 अगस्त 2018 को जिला एवं सत्र न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में जस्टिस योगेश कुमार यादव ने राहुल गांधी को समन किया था। जानकारी के मुताबिक, अगर पर्याप्त सबूतों के बाद राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया होता तो उन्हें दो साल जेल की सजा हो सकती थी।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment