सिंगरौली कलेक्ट्रेट सभागार में हर मंगलवार की तरह आज भी जन सुनवाई हुई। कलेक्टर गौरव बैनल ने इस दौरान 500 से अधिक आवेदन सुने।
जन सुनवाई में आए लोगों को बारी-बारी से बुलाया गया। कलेक्टर ने हर आवेदक को अपने पास बैठाया और उनकी समस्या ध्यान से सुनी। कई मामलों का समाधान तुरंत किया गया। जिन आवेदनों का समाधान नहीं हो सका, उन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि आवेदनकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लें। यह सुनिश्चित करें कि समाधान के बाद दोबारा लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निराकृत मामलों पर पालन प्रतिवेदन भी जमा करना होगा।
कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, संजीव पांडेय, एसडीएम सुरेश जाधव, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला पंचायत के अधिकारी अरविंद डामोर, तहसीलदार सविता यादव और जान्हवी शुक्ला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
View this post on Instagram










