Pendant Design : पार्टी फंक्शन मे पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये पेंडेंट डिजाइन, देखे डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, September 10, 2024 1:49 PM

Google News
Follow Us

Pendant Design : किसी भी त्यौहार, फंक्शन या पार्टी जैसे खास मौकों पर महिलाएं नेकलेस सेट की जगह पेंडेंट पहनना पसंद करती हैं क्योंकि ये लॉकेट नेकलेस की तुलना में काफी हल्के होते हैं। साथ ही ये बेहद स्टाइलिश भी दिखते हैं। इस पेंडेंट को आप अपने इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनकर अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। आज हम आपके लिए कई खूबसूरत पेंडेंट डिजाइन लेकर आए हैं। आप इन्हें शादी के त्योहारों या अपनी शादी की सालगिरह जैसे खास मौकों पर पहन सकते हैं। आप इसे अपने प्रियजनों को गिफ्ट भी कर सकते हैं, तो आइए एक नजर डालते हैं इस अद्भुत कलेक्शन पर।

रोज गोल्ड पेंडेंट (Rose Gold Pendant)

Pendant Design : पार्टी फंक्शन मे पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये पेंडेंट डिजाइन, देखे डिज़ाइन

यह सोना चढ़ाया हुआ मोती का पेंडेंट बहुत सुंदर है। इसे आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।खास बात यह है कि इसे आप रोजाना या किसी पार्टी में पहन सकती हैं। ये आपको बेहद आकर्षक लुक देगा।

बटरफ्लाई डिज़ाइन पेंडेंट (Butterfly Designed Pendant)

Pendant Design : पार्टी फंक्शन मे पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये पेंडेंट डिजाइन, देखे डिज़ाइन

यह बटरफ्लाई डिजाइन पेंडेंट बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। इसे आप कई तरह के आउटफिट के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पेंडेंट हर तरह की ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा। इसे आप किसी पार्टी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इतनी खूबसूरत है कि हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

सिल्वर जिक्रोन पेंडेंट (Zirconia Silver Pendant)

Pendant Design : पार्टी फंक्शन मे पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये पेंडेंट डिजाइन, देखे डिज़ाइन

खूबसूरत पत्तों की डिजाइन वाला यह पेंडेंट देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। ये आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा। अगर आपको ज्यादा भारी ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है तो आप इस तरह का हल्का पेंडेंट पहन सकती हैं।

पत्ती के आकार का पेंडेंट (Leaf Shape Pendant)

Pendant Design : पार्टी फंक्शन मे पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये पेंडेंट डिजाइन, देखे डिज़ाइन

यह पेंडेंट बहुत ही सरल और हल्का है। इस तरह का सुपारी डिजाइन वाला लॉकेट आजकल महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। आप इन्हें हर दिन और खास मौकों पर भी पहन सकते हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment