पटना में सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती रेड लाइट एरिया से भागकर पुलिस के पास पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर 3 और लड़कियों को मुक्त कराया और जांच शुरू की।
पटना : बिहार के किशनगंज जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब आधी रात एक 23 वर्षीय युवती रेड लाइट एरिया से भागकर सड़क पर पहुंची और स्थानीय लोगों से मदद मांगी। युवती ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली से पटना कोचिंग और नौकरी के लिए आई थी, लेकिन धोखे से उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया।
युवती ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले उसकी मुलाकात पटना में एक लड़की से हुई थी, जिसने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसी बहाने उसे किशनगंज के बहादुरगंज इलाके में पहुंचाया गया, जहाँ उसे जबरन रेड लाइट एरिया में रखा गया और अवैध गतिविधियों में धकेलने की कोशिश की गई।
गुरुवार देर रात मौका देखते हुए युवती वहां से भाग निकली और NH-327 पर स्थित हुसैन चौक पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को अपनी आपबीती सुनाई। लोगों ने तुरंत बहादुरगंज थाना पुलिस को सूचना दी।
थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और निशानदेही के आधार पर छापेमारी कर रेड लाइट एरिया से तीन और लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहादुरगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग के पास स्थित प्रेम नगर इलाके में लंबे समय से अवैध गतिविधियों का संचालित होने का संदेह था। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।










