Pastel Lehenga : शादियों मे पहनकर जाने के लिए उपयुक्त है ये पेस्टल लहंगा

By: Shabana Parveen

On: Friday, April 12, 2024 8:41 PM

Google News
Follow Us

Pastel Lehenga : इन दिनों स्लीक और सोबर स्टाइलिंग को काफी पसंद किया जाता है। इस तरह की स्टाइलिंग खासतौर पर दिन के फंक्शन के दौरान की जाती है। वहीं, अगर डे लुक की बात करें तो पेस्टल कलर की ड्रेसेज काफी पसंद की जाती हैं। साथ ही इसे स्टाइल करने के लिए कम से कम चीजों का ही इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपका लुक खूबसूरती से निखर कर सामने आ सके।

Attractive Pastel Green Lehenga Choli

इस तरह का लुक आप अपने घर के किसी भी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। इसके साथ ही आप इस लुक को बोल्ड बनाने के लिए गहरे लिप कलर शेड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो नाइट वेडिंग के लिए भी इस तरह का पेस्टल लहंगा चुन सकती हैं।

Pastel Pink Lehenga

यह एक आकर्षक लहंगा है, शादी के दिन के लिए इस तरह का फ्लोरल पेस्टल कलर का लहंगा ही चुनें। इसके अलावा आप आभूषणों के लिए उपयुक्त हरा रंग भी पहन सकती हैं। मेकअप के लिए ड्यूई बेस का इस्तेमाल करें, यह आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा।

Pink Multi Hued Floral Pastel Lehenga

इस तरह के आउटफिट के साथ आप बालों के लिए खुला हेयरस्टाइल चुन सकती हैं और सामने की हेयर स्टाइलिंग के लिए चोटी बना सकती हैं। आप जो ज्वेलरी पहनना चाहती हैं उसके लिए मोती का डिज़ाइन भी चुनें, कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक लगेगा।

ये भी पढे – Short Kurti : गर्मियों मे पहनने के लिए बेस्ट है शॉर्ट कुर्तियाँ, देखे 3 बेहतरीन डिजाइन

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment