सिंगरौली जिले के बंधा कोल ब्लॉक में अधिग्रहण को लेकर आज विस्थापितों और प्रशासन के बीच जमकर हंगामा हुआ। अपको बता दे की बाहरी कम्पनियों के साथ मिलकर देवसर एस डी एम अखिलेश कुमार सिंह जिले के कई थाना व चौकी प्रभारी पहुंचे। वहीं कंपनी अधिग्रहण क्षेत्र अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन की जमीन में कोटा केबिन रखकर कार्य करेगी। जिसका आदिवासियों ने विरोध करते हुये कहा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बोलते हैं ST/SC/OBC के साथ हमारी सरकार कोई अन्याय नहीं होने देगी।
सिंगरौली में पुलिस प्रशासन कम्पनी के साथ मिलकर आदिवासियों की जमीन पर कैसे कब्जा करती है-देखिए वीडियो!#mohanyadav #CoalMinesBandha #SingrauliPolice pic.twitter.com/rB45pXkGhj
— Rakesh Kumar Vishwakarma (@RakeshK06095849) July 29, 2025
वहीं इस जमीनों में लगे महुआ, आम,, तेंदू पत्ते सहित अन्य पेड़ पौधों पर चल रही है हम लोगों कि जीविका प्रशासन सुनिश्चित करे। यहाँ तक की विस्थापितों को नौकरी व आवास तो दूर उचित दर मुल्य का भुगतान भी रिश्वत लेने के बाद ही होता है, आप देख सकते हैं कि कंपनी के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन दलित, आदिवासियों को कैसे उनके पुस्तैनी जमीन से भगा रहे हैं। यह सिलशिला यही नहि रुकता बल्की यह व्यथा निरन्तर चलती आ रही है। यहाँ तो बुजुर्गों तक को भी नही छोरा, उन्हे भी धक्के देते नजर आ रहे हैं।