Nose Pin : मार्केट मे खूब ट्रेंड मे है ये नोज़ पिन के डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Sunday, March 17, 2024 2:21 PM

Nose Pin : मार्केट मे खूब ट्रेंड मे है ये नोज़ पिन के डिज़ाइन
Google News
Follow Us

Nose Pin : भारतीय महिलाओं का सोलह श्रृंगार नोज पिन के बिना अधूरा है। एक समय था जब केवल शादीशुदा महिलाएं ही नोज पिन पहनती थीं। लेकिन आजकल कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर स्कूल जाने वाली लड़कियां तक ​​नोज पिन पहनना पसंद करती हैं क्योंकि यह आपके लुक को एक नया लुक देती है। आजकल नोज पिन का क्रेज इतना बढ़ गया है कि यह एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है। इसलिए सिर्फ लड़कियां या महिलाएं ही नहीं बल्कि लड़के भी कूल लुक पाने के लिए नोज पिन पहनना पसंद करते हैं। आजकल बाजार में तरह-तरह की नथनी उपलब्ध हैं। और ये ट्रेंड के हिसाब से लगातार बदलते रहते हैं। यदि आप अपने लिए सही नोज पिन की तलाश में हैं, तो आप सोने के नोज पिन के हमारे संग्रह को देख सकते हैं।

सोने की पुष्प नाक पिन (Gold Floral Nose Pin)

Nose Pin : मार्केट मे खूब ट्रेंड मे है ये नोज़ पिन के डिज़ाइन

फ्लोरल स्टाइल नथनी हमेशा महिलाओं के बीच लोकप्रिय रहती है। यह नथ न तो बहुत बड़ी है और न ही बहुत छोटी है। यह सभी प्रकार के चेहरे पर अच्छा लगेगा.

त्रिकोणीय सोने की नाक की पिन (Triangular Gold Nose Pin)

Nose Pin : मार्केट मे खूब ट्रेंड मे है ये नोज़ पिन के डिज़ाइन

आपने अलग-अलग आकार और डिजाइन की नोज पिन देखी होंगी। लेकिन ऐसी त्रिकोणीय नोज पिन आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। इस खूबसूरत पिन रिंग को छोटे-छोटे मोतियों से डिजाइन किया गया है। इसे पहनने के बाद आपके चेहरे का लुक जरूर पूरी तरह से बदल जाएगा।

स्टड स्टाइल नोज़ पिन (Stud Style Nose Pin)

Nose Pin : मार्केट मे खूब ट्रेंड मे है ये नोज़ पिन के डिज़ाइन

इस नोज पिन को पहनने से आप सबसे खूबसूरत और अलग दिखेंगी। इस नथनी पर बहुत ही सिंपल डिजाइन बनाया गया है। यह हर उम्र की महिलाओं पर शानदार लगेगा। इसे आप आम दिनों के साथ-साथ खास मौकों पर भी पहन सकती हैं।

ये भी पढे – Party Wear Gown : पार्टियों में पहनने के लिए बेस्ट और लेटेस्ट डिजाइन के गाउन

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment