नीता अंबानी के रॉयल साड़ी लुक्स, फेस्टिव सीज़न में ट्राय करें ये 5 डिजाइनर साड़ियां

By: Shabana Parveen

On: Sunday, November 16, 2025 8:03 AM

Google News
Follow Us

भारत की बिजनेस आइकन नीता अंबानी न सिर्फ अपनी ग्रेसफुल पर्सनालिटी के लिए, बल्कि अपने शाही साड़ी लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं। हर पब्लिक अपीयरेंस में उनका स्टाइल एथनिक एलिगेंस और रॉयल चार्म का परफेक्ट मिश्रण होता है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीज़न में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच चाहती हैं, तो नीता अंबानी के ये 5 डिजाइनर साड़ी लुक्स ज़रूर ट्राय करें।

1. कांजीवरम सिल्क साड़ी – साउथ इंडियन ग्रेस का प्रतीक

नीता अंबानी कई मौकों पर क्लासिक कांजीवरम सिल्क साड़ी में नजर आई हैं। गोल्ड ज़री बॉर्डर और रिच कलर कॉम्बिनेशन वाली ये साड़ियां शादी या पूजा जैसे आयोजनों में एक रॉयल लुक देती हैं।

2. बनारसी सिल्क साड़ी – टाइमलेस एलिगेंस का पैटर्न

बनारसी साड़ियां नीता अंबानी की वार्डरोब का अहम हिस्सा हैं। इनकी हल्की चमक, हैंडवोवन टेक्सचर और गोल्डन थ्रेड वर्क इन्हें हर फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट बनाता है।

3. ऑर्गेंजा एम्ब्रॉयडरी साड़ी – सॉफ्ट और ग्रेसफुल

नीता अंबानी का डे-टाइम एलिगेंट लुक अक्सर ऑर्गेंजा एम्ब्रॉयडरी साड़ियों में देखा गया है। हल्के शेड्स और मिनिमल वर्क इन्हें ब्रंच या डे फंक्शन के लिए आइडियल बनाते हैं।

4. सीक्विन पार्टी वेयर साड़ी – ग्लैमर विद ग्रेस

पार्टी लुक की बात करें तो नीता अंबानी का सीक्विन साड़ी लुक हमेशा चर्चा में रहता है। यह साड़ी ग्लिट्ज़ और एलीगेंस दोनों को बैलेंस करती है, जिससे हर पार्टी में आपकी एंट्री स्टाइलिश बनती है।

5. पटोला साड़ी – गुजराती परंपरा की झलक

नीता अंबानी का पारंपरिक अंदाज़ उनके पटोला साड़ी लुक्स में साफ झलकता है। इन साड़ियों की रंगीन बुनाई और ज्यामितीय पैटर्न हर मौके पर अलग ही चमक देते हैं।

नीता अंबानी का स्टाइल मंत्र

नीता अंबानी यह साबित करती हैं कि साड़ी सिर्फ परिधान नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा, रॉयल्टी और एलिगेंस की पहचान है। अगर आप भी अपने फेस्टिव या वेडिंग लुक में क्लासी टच चाहती हैं, तो उनके ये आइकॉनिक साड़ी स्टाइल्स ज़रूर अपनाएं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment