नीता अंबानी का रॉयल लुक, रिलायंस फाउंडेशन की उपलब्धि पर नेवी ब्लू सिल्क सूट में बिखेरा जलवा,

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, November 26, 2025 11:11 AM

Nita Ambani looked regal in a navy blue silk suit at the Reliance Foundation's achievement.
Google News
Follow Us

नीता अंबानी ने इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 में रिलायंस फाउंडेशन को “बेस्ट कॉर्पोरेट प्रमोटिंग स्पोर्ट्स – हाई परफॉर्मेंस” अवॉर्ड मिलने की खुशी में खूबसूरत नेवी ब्लू सिल्क सूट पहना। जानिए उनके लुक और एक्सेसरीज़ की पूरी डिटेल।

इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 में रिलायंस फाउंडेशन को मिला सम्मान, और इस मौके पर नीता अंबानी का शाही अंदाज़ चर्चा में रहा। उन्होंने इस खुशी में एक खूबसूरत नेवी ब्लू सिल्क कुर्ता-पैंट सेट पहना था। सॉलिड नेवी सिल्क पर हल्की गोल्ड एम्ब्रॉयडरी की गई थी, जो उनके पूरे लुक को रॉयल बना रहा था।

ड्रेस 

नीता अंबानी ने क्वार्टर-लेंथ बेल स्लीव्स वाला कुर्ता चुना। कुर्ते का कॉलर मैंडरिन स्टाइल का था। उनके पहनावे पर बारीक गोल्ड ब्रोकेड और ज़री का काम किया गया था। उन्होंने इसे मैचिंग पैंट और रेड बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया।

Nita Ambani looked regal in a navy blue silk suit at the Reliance Foundation's achievement.

एक्सेसरीज़

एक्सेसरीज़ ने उनके आउटफिट को और भी खूबसूरत बना दिया। उन्होंने कीमती पत्थरों वाले ड्रॉप इयररिंग्स पहने। दोनों हाथों में कड़े और एक बड़ा सॉलिटेयर डायमंड रिंग भी नजर आई। ये पीस उनके पर्सनल कलेक्शन से थे, जो अपनी यूनिक डिजाइन के लिए जाने जाते हैं।

मेकअप

ब्यूटी लुक में भी नीता अंबानी ने सादगी और एलिगेंस बनाए रखा। उनकी आई मेकअप में काजल और गोल्ड आईशैडो था। गुलाबी ग्लॉसी लिप शेड और साइड पार्टिंग में खुले बालों ने पारंपरिक लुक को ग्लैमरस टच दिया।

यह लुक 21 नवंबर 2025 को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा गया। वीडियो में नीता अंबानी ने इस अवॉर्ड के लिए FICCI का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारतीय खेलों की प्रगति का प्रतीक है। अपने संदेश में उन्होंने महिला एथलीटों और देश के युवाओं को समर्थन देने की बात कही।

 

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment