Nita Ambani का ‘Swadesh’ इवेंट में दिखा रॉयल अंदाज़!

By: Shabana Parveen

On: Sunday, December 7, 2025 8:30 AM

Google News
Follow Us

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन Nita Ambani एक बार फिर अपने शाही और रॉयल अंदाज़ के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में ‘स्वदेश’ इवेंट के दौरान उनका नया लुक सोशल मीडिया पर छा गया, जहां उन्होंने मोरपंखी ब्लू बनारसी साड़ी और 100 साल पुराने एंटीक ईयररिंग्स के साथ एक बेहद खूबसूरत पारंपरिक अवतार पेश किया।

100 साल पुराने एंटीक इयररिंग्स देख सब हैरान

इवेंट में नीता अंबानी ने ऐसे ईयररिंग्स पहने, जो लगभग एक सदी पुराने बताए जा रहे हैं। इन ईयररिंग्स पर नाजुक मिनाकारी और भारतीय पारंपरिक जड़ाऊ आभूषणों की बेमिसाल कारीगरी देखी जा सकती है।उनका यह एंटीक ज्वेलरी स्टाइल तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मोरपंखी ब्लू बनारसी साड़ी में दिखा रॉयल ग्रेस

नीता अंबानी की पीकॉक ब्लू (मोरपंखी) बनारसी साड़ी ने उनके पूरे लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। इस साड़ी में सिल्वर-गोल्ड जरी वर्क की शानदार बुनाई थी, जो वाराणसी की पारंपरिक कला को दर्शाती है।

सोशल मीडिया पर छाया नीता अंबानी का लुक

इवेंट की तस्वीरें सामने आते ही फैंस और फैशन एक्सपर्ट्स दोनों ने उनके रॉयल स्टाइल की जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने इसे “अब तक का सबसे खूबसूरत एथनिक लुक” बताया।

स्वदेश इवेंट में भारतीय कला और कारीगरी को मिली नई चमक

‘स्वदेश’ रिलायंस फाउंडेशन की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय कारीगरों, कलाकारों और हस्तशिल्प परंपराओं को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाना है।नीता अंबानी हमेशा से ही भारतीय कला, संस्कृति और हैंडलूम को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment