रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन Nita Ambani एक बार फिर अपने शाही और रॉयल अंदाज़ के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में ‘स्वदेश’ इवेंट के दौरान उनका नया लुक सोशल मीडिया पर छा गया, जहां उन्होंने मोरपंखी ब्लू बनारसी साड़ी और 100 साल पुराने एंटीक ईयररिंग्स के साथ एक बेहद खूबसूरत पारंपरिक अवतार पेश किया।
100 साल पुराने एंटीक इयररिंग्स देख सब हैरान
इवेंट में नीता अंबानी ने ऐसे ईयररिंग्स पहने, जो लगभग एक सदी पुराने बताए जा रहे हैं। इन ईयररिंग्स पर नाजुक मिनाकारी और भारतीय पारंपरिक जड़ाऊ आभूषणों की बेमिसाल कारीगरी देखी जा सकती है।उनका यह एंटीक ज्वेलरी स्टाइल तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मोरपंखी ब्लू बनारसी साड़ी में दिखा रॉयल ग्रेस
नीता अंबानी की पीकॉक ब्लू (मोरपंखी) बनारसी साड़ी ने उनके पूरे लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। इस साड़ी में सिल्वर-गोल्ड जरी वर्क की शानदार बुनाई थी, जो वाराणसी की पारंपरिक कला को दर्शाती है।
सोशल मीडिया पर छाया नीता अंबानी का लुक
इवेंट की तस्वीरें सामने आते ही फैंस और फैशन एक्सपर्ट्स दोनों ने उनके रॉयल स्टाइल की जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने इसे “अब तक का सबसे खूबसूरत एथनिक लुक” बताया।
View this post on Instagram
स्वदेश इवेंट में भारतीय कला और कारीगरी को मिली नई चमक
‘स्वदेश’ रिलायंस फाउंडेशन की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय कारीगरों, कलाकारों और हस्तशिल्प परंपराओं को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाना है।नीता अंबानी हमेशा से ही भारतीय कला, संस्कृति और हैंडलूम को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं।
View this post on Instagram










