सिंगरौली। कलेक्टर श्री गौरव बैनल के संज्ञान में यह मामला आया कि एनसीएल ब्लॉक बी गोरबी के विस्थापितों को वहां कार्यरत ओबी कंपनी अजंता राधा द्वारा रोजगार के अवसर नहीं दिए जा रहे हैं। विस्थापितों ने इस संबंध में कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए बताया कि वे कंपनी से संबंधित विस्थापित हैं, फिर भी उन्हें कार्य से वंचित रखा जा रहा है।
प्राप्त शिकायतों के आधार पर कलेक्टर श्री बैनल ने एनसीएल ब्लॉक बी गोरबी के अधिकारियों एवं कंपनी अजंता राधा के प्रतिनिधियों की बैठक 24 अक्टूबर 2025 को आहूत की। बैठक के दौरान विस्थापितों की रोजगार संबंधी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विस्थापितों के आवेदन विधिवत प्राप्त कर समयसीमा में निराकरण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निम्न निर्देश जारी किए …
- 27 अक्टूबर 2025, सोमवार को विशेष रोजगार कैम्प आयोजित किया जाए।
- कैम्प में कंपनी के सभी रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की जाए।
- उपलब्ध कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल पदों की जानकारी भी जनता को दी जाए।
- प्राप्त सभी आवेदनों का विधि अनुरूप अर्हता अनुसार निराकरण कर 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को नियुक्तियाँ जारी की जाएं।
कलेक्टर बैनल ने स्पष्ट कहा कि विस्थापितों और प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस कार्रवाई से उम्मीद है कि ब्लॉक बी गोरबी क्षेत्र के सैकड़ों विस्थापितों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।










