सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र में एक युवक रहस्यमयी तरीके से लापता था. जिसके लापता होते ही परिजन काफी परेशान हो गए और जंगल, झाड़ी, नदी-नाला हर तरफ छान मारा लेकिन कहीं नही नजर आया। जिसके लापता होने पर परिजनों पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई, लेकिन फिर भी कोई सूराग नहीं लगा। आपको बता दें की गोरा गांव का पुष्पेन्द्र शाह (23) जो बीते 6 जुलाई 2025 से रहस्यमयी तरीके से लापता था, जिसका शव आज शनिवार 19 जुलाई 2025 को घर से लगभग 4–5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जंगल में नदी के किनारे मिला, वो भी चिथड़ो में। वहीं मिले शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई।
कब हुआ युवक लापता?
परिजनों के अनुसार पुष्पेन्द्र 6 जुलाई की रात में अपने एक घर से दूसरे घर सोने के लिए निकला था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका। उस समय के बाद से परिजन व पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगे थे, किंतु आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां नदी के किनारे जंगल के युवक का शव देखा गया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच कर शव को कब्ज़े में लिया। शव बरामद युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।