12 दिनों बाद मिला रहस्यमयी लापता युवक का शव

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Saturday, July 19, 2025 4:43 PM

12 दिनों बाद मिला रहस्यमयी लापता युवक का शव
Google News
Follow Us

सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र में एक युवक रहस्यमयी तरीके से लापता था. जिसके लापता होते ही परिजन काफी परेशान हो गए और जंगल, झाड़ी, नदी-नाला हर तरफ छान मारा लेकिन कहीं नही नजर आया। जिसके लापता होने पर परिजनों पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई, लेकिन फिर भी कोई सूराग नहीं लगा। आपको बता दें की गोरा गांव का पुष्पेन्द्र शाह (23) जो बीते 6 जुलाई 2025 से रहस्यमयी तरीके से लापता था, जिसका शव आज शनिवार 19 जुलाई 2025 को घर से लगभग 4–5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जंगल में नदी के किनारे मिला, वो भी चिथड़ो में। वहीं मिले शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई।

कब हुआ युवक लापता?

परिजनों के अनुसार पुष्पेन्द्र 6 जुलाई की रात में अपने एक घर से दूसरे घर सोने के लिए निकला था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका। उस समय के बाद से परिजन व पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगे थे, किंतु आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां नदी के किनारे जंगल के युवक का शव देखा गया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच कर शव को कब्ज़े में लिया। शव बरामद युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment