सिंगरौली, सोमवार 25 अगस्त 2025। नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने आज नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में मौजूद कई समस्याओं का जायजा लिया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने सबसे पहले रामलीला मैदान के पास बने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय की गंदगी देखकर नाराजगी जताई और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समीप स्थित उद्यान में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपयंत्री और स्वच्छता निरीक्षक को आदेश दिया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने प्लाजा और आईएचएसडीपी कॉलोनी से जुड़ी अवैध कॉलोनियों की नस्ती संबंधित अधिकारी से प्रस्तुत करने को कहा। आईएचएसडीपी कॉलोनी में हैण्ड पंप खराब होने की शिकायत मिली। इस पर आयुक्त ने तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए। कॉलोनी की नालियों को ढकने, पुलिया बनाने और सेप्टिक टैंक की मरम्मत भी शीघ्र करने की बात कही।
सभी उपयंत्रियों को उन्होंने विशेष रूप से हिदायत दी कि क्षेत्र के हर पार्क की नियमित सफाई और रखरखाव हो। इस कार्य का पालन प्रतिवेदन रूप में प्रस्तुत करने को कहा गया। वार्ड की सभी गारंटी अवधि के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति की पूरी जानकारी भी फाइल सहित देने को कहा गया।
इसके साथ ही गनियारी छठ घाट तालाब का निरीक्षण किया गया। वहां पर सीढ़ी निर्माण और तालाब तक पहुंचने वाली सड़क पर चर्चा हुई। आयुक्त ने इस पर भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया की खराब सड़कों की मरम्मत शीघ्र करने के लिए उपयंत्री को आदेश दिया। गनियारी मुक्तिधाम की सफाई और रखरखाव भी अनिवार्य करने के लिए साफ निर्देश दिए।
आयुक्त सविता प्रधान ने गनियारी एलआईजी कॉलोनी में हो रहे अतिक्रमण को बड़ी समस्या बताया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसी तरह सनशाइन स्कूल के सामने सड़क के डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों की छटाई करने के भी आदेश दिए।

इंस्पेक्शन के दौरान उन्होंने वार्ड 41 में पिछले तीन वर्षों में किए गए सभी निर्माण कार्यों और स्वीकृत कार्यों की सूची प्रस्तुत करने को सहायक यंत्री और उपयंत्री को निर्देशित किया।
भ्रमण कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पांडेय और प्रवीण गोस्वामी भी उपस्थित रहे। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता, नवजीवन विहार के प्रभारी अधिकारी संतोष तिवारी, सीटाडेल प्रबंधक रावेंद्र सिंह के साथ उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक और सफाईकर्मी भी स्थल पर मौजूद थे।
आयुक्त का यह निरीक्षण वार्ड की सफाई, सड़कों, पार्कों, कॉलोनियों और जनसुविधाओं के सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।