MTV Splitsvilla X6 Episode 2 : Paisa Villa की एंट्री से बदला पूरा गेम, सामने आए 16 नए कंटेस्टेंट

By: Neeraj Sahu

On: Monday, January 12, 2026 2:12 PM

Google News
Follow Us

Tv रियलिटी शो के दूसरे एपिसोड में सीजन का अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। पहले एपिसोड में जहां दर्शकों को प्यार विला (Pyaar Villa) के कंटेस्टेंट्स से रूबरू कराया गया था, वहीं Episode 2 में आखिरकार पैसा विला (Paisa Villa) के दरवाज़े खुल गए। 16 नए चेहरों की एंट्री के साथ ही पूरा गेम बदल गया।

शो की होस्ट Sunny Leone और Karan Kundrra ने पहले ही इस ट्विस्ट की झलक प्रीमियर एपिसोड में दे दी थी। दो अलग-अलग विला, दो अलग सोच, एक तरफ सच्चे रिश्तों की तलाश, तो दूसरी ओर पैसों को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ी।

Paisa Villa के 16 कंटेस्टेंट्स ने मचाया हड़कंप

Episode 2 में पैसा विला से जुड़े सभी 16 कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक एंट्री हुई। इनमें 8 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हैं, जिनका साफ मकसद है, रोमांस से ज्यादा कैश प्राइज जीतना।

Paisa Villa के टॉप 8 लड़के

  • विशु बजाज (दिल्ली)
  • रॉन (कूर्ग)
  • कुशल तनवारी (गुरुग्राम)
  • आयुष (मंडी, हिमाचल प्रदेश)
  • दीप्तांशु सैनी (इंदौर)
  • गौरेश गुजराल (दिल्ली)
  • आरव (कनाडा)
  • मोहित मल्होत्रा (जम्मू)

 

Paisa Villa की टॉप 8 लड़कियां

  • केओना (गोवा)
  • प्रीत सिंह (कोलकाता)
  • कायरा (कनाडा)
  • अस्मिता (दिल्ली)
  • अनुष्का (कोलकाता)
  • ज़लक (मुंबई)
  • निहारिका तिवारी (गीदम)
  • खुशी (मुंबई)

इन सभी की एंट्री के साथ ही साफ हो गया कि यह सीजन सिर्फ दिलों का नहीं, दिमाग और पैसों का भी खेल बनने वाला है।

Mischief Makers की धमाकेदार एंट्री

एपिसोड का सबसे बड़ा सरप्राइज़ आखिर में देखने को मिला, जब Sunny Leone ने Mischief Maker के तौर पर Uorfi Javed को मंच पर बुलाया। लेकिन ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं हुआ। उर्फी ने खुलासा किया कि इस बार सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो Mischief Makers होंगे। इसके बाद Nia Sharma की एंट्री ने स्टेज और दर्शकों—दोनों में जबरदस्त उत्साह भर दिया।

32 कंटेस्टेंट्स, एक बड़ा सवाल : पैसा या प्यार?

अब शो में कुल 32 कंटेस्टेंट्स हो चुके हैं। असली टकराव तब होगा, जब पैसा विला और प्यार विला आमने-सामने आएंगे। हर खिलाड़ी को किसी न किसी मोड़ पर फैसला लेना ही होगा दिल की सुने या दिमाग की। कुछ लोग रिश्तों के चलते अपनी रणनीति बदल सकते हैं, तो कुछ आखिरी दम तक पैसों के पीछे खड़े रहेंगे।

MTV Splitsvilla X6 का यह सीजन साबित करेगा कि आखिर जीत किसकी होती है—सच्चे प्यार की या पैसों की ताकत की। Google Discover के लिहाज़ से देखें तो आने वाले एपिसोड्स में यह शो और भी ज्यादा चर्चा में रहने वाला है।

शेयर कीजिए

Neeraj Sahu

नीरज साहू नागपुर, छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। वे एक सक्रिय पत्रकार और समाजसेवी के रूप में पहचाने जाते हैं। नीरज साहू समसामयिक विषयों, राजनीती और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर लिखते हैं।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now