मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) ने 180 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती की आधिकारिक घोषणा की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने 10वीं और आईटीआई पास किया है तो बिजली विभाग में प्रशिक्षण का यह शानदार अवसर है।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) ने आईटीआई पास युवाओं के लिए 180 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से 7 दिसंबर 2025 तक।
मुख्य जानकारी एक नज़र में
- संगठन : MPMKVVCL
- पद का नाम : ट्रेड अपरेंटिस
- कुल पद : 180
- योग्यता : 10वीं + आईटीआई
- आवेदन मोड : ऑनलाइन
- शुरूआत : 07 नवंबर 2025
- अंतिम तिथि : 07 दिसंबर 2025
- वेबसाइट : mpcz.in / portal.mpcz.in
विभिन्न सर्किलों में पदों का वितरण किया गया है। इनमें भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, बैतूल सहित कई क्षेत्र शामिल हैं।
पात्रता
- उम्मीदवार मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- संबंधित ट्रेड में 10वीं + आईटीआई पास
उपलब्ध ट्रेड
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
- COPA
- हिंदी स्टेनो
- अंग्रेजी स्टेनो
आयु सीमा (01 जनवरी 2025 तक)
- न्यूनतम: 18 वर्ष
- अधिकतम: 25 वर्ष
- आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट
वजीफा/स्टाइपेंड
- पहला वर्ष ₹9,600 (मासिक)
- दूसरा वर्ष ₹10,560 (मासिक)
- तीसरा वर्ष ₹11,040 (मासिक)
चयन प्रक्रिया
- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- दस्तावेज़ सत्यापन
ध्यान दें
- कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन प्रक्रिया सरल है।
- आवेदन शुल्क अधिसूचना अनुसार
- अप्रेंटिस भर्ती में शुल्क नहीं लगता
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन शुरू : 07 नवंबर 2025
- अंतिम तिथि : 07 दिसंबर 2025
आवेदन प्रक्रिया
- पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें : apprenticeshipindia.org / apprenticeship.gov.in
- MPMKVVCL पोर्टल पर जाएँ : portal.mpcz.in
- ऑनलाइन फॉर्म भरें
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
- अंतिम तिथि से पहले फॉर्म जमा करें
- रसीद का प्रिंट निकालें










