MP News : उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बा में गणेश सवारी के दौरान लव जिहाद से जुड़ी झांकी को लेकर विवाद हुआ। मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई और पथराव किया। पुलिस ने स्थिति संभाली।
उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे में शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर निकाली गई गणेश भगवान की परंपरागत सवारी के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सवारी में शामिल लव जिहाद की झांकी का मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया। इसी को लेकर मोती मस्जिद के सामने पथराव कर दिया गया।
पथराव होते ही सवारी में अफरातफरी फैल गई। कई लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग किया और पथराव करने वालों को खदेड़ा।
मुस्लिम पक्ष ने की आपत्ति
मुस्लिम समाज के लोगों ने झांकी में टोपी, दाढ़ी और बुर्का पहने पुतले को शामिल करने पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि इस तरह से समाज विशेष को बदनाम किया जा रहा है। बाद में समुदाय के लोग प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और लिखित आपत्ति भी दर्ज कराई।
आयोजकों का कहना
वहीं, सवारी के आयोजकों का कहना है कि झांकी का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना था। आयोजकों के अनुसार, लव जिहाद जैसी समस्या को लेकर समाज को सतर्क करना जरूरी है।
प्रशासन ने हटवाई झांकी
पथराव और विरोध के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सवारी रुकवाई। अधिकारियों ने आयोजकों से समझाइश दी और विवादित झांकी को हटवाया। इसके बाद सवारी को दोबारा आगे बढ़ाया गया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि स्थिति अब शांतिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए आरएएफ की कंपनी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि इसी तरह हाल ही में उज्जैन के घोंसला कस्बे में भी लव जिहाद की झांकी को लेकर विवाद हो चुका है। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सख्ती बरत रहा है।