Mohabbat Ka Sharbat बनाने का आसान तरीका, देखे रेसिपी

By: Shabana Parveen

On: Sunday, February 25, 2024 5:40 PM

Mohabbat Ka Sharbat बनाने का आसान तरीका, देखे रेसिपी
Google News
Follow Us

Mohabbat Ka Sharbat Recepi : गर्मियां आ चुकी हैं और जल्द ही सूरज की किरणें चुभने लगेंगी। धूप और गर्मी से गला सूख जाता है और शरीर आराम के लिए ठंडे पेय की मांग करता है। अगर आप भी गर्मी के दिनों में अपने गले को राहत देने के लिए किसी स्वादिष्ट पेय की तलाश में हैं, तो गुलाब की पंखुड़ियों और दूध से बना प्रेम शरबत इसके लिए एकदम सही पेय है। यह सिरप न केवल आपके गले को आराम देता है बल्कि आपके पेट को भी ठंडक देता है। आइए जानें कैसे बनाएं ये ठंडा शर्बत।

Mohabbat Ka Sharbat बनाने का आसान तरीका, देखे रेसिपीमोहब्बत का शरबत बनाने के लिए सामग्री (Ingredients required to Mohabbat Ka Sharbat)

  • 500 मिली ठंडा दूध
  • 6 बड़े चम्मच चीनी
  • 2 बड़े चम्मच सूखी गुलाब की पंखुड़ियाँ
  • 1/2 कप ठंडा पानी
  • 3 कप गुलाब सिरप
  • 1 कप तरबूज का रस
  • 3 बड़े चम्मच कटा हुआ तरबूज
  • आवश्यकतानुसार बर्फ के टुकड़े

ये भी पढे – चिकन दम बिरयानी बनाने का सही और ऑथेंटिक तरीका, देखे रेसिपी

Mohabbat Ka Sharbat बनाने का आसान तरीका, देखे रेसिपीमोहब्बत शरबत बनाने के आसान तरीका (Easy way to make Mohabbat Ka Sharbat)

  • एक बड़े कटोरे में दूध, चीनी और रूहअफ़्ज़ा डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
  • अब ताजा तरबूज का रस निकालकर इसमें मिला दें।
  • अच्छी तरह मिला लें और तरबूज के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर दूध के मिश्रण में मिला दें।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें. यदि आवश्यक हो तो बर्फ के टुकड़े डालें।
  • सर्विंग ग्लास में डालें और तरबूज के कुछ टुकड़ों से सजाएँ।
  • मोहब्बत शरबत तैयार है. गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर ठंडा प्यार शरबत परोसें।
  • शर्बत को एक गिलास में डालें, शर्बत को तरबूज के टुकड़े से सजाएँ।
  • गुलाब की पंखुड़ियां और बर्फ के टुकड़े डालें और अब आपका शर्बत परोसने के लिए तैयार है।

https://urjanchaltiger.in/shahi-paneer-recepi/5622/

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment