Men’s Fashion 2025 ‘बेसिक’ से बोल्ड तक, देखें नई कैज़ुअल स्टाइल्स की लहर

By: Shabana Parveen

On: Friday, July 18, 2025 11:03 PM

Men's Fashion 2025
Google News
Follow Us
  • Men’s Fashion 2025 कैज़ुअल स्टाइल्स में नया धमाका, जानें लेटेस्ट ट्रेंड

नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025।। वर्ष 2025 में पुरुषों का फैशन बाजार नए मोड़ पर है, जहां आराम, आत्मविश्वास और व्यक्तिगत स्टाइल को सर्वोच्च दर्जा मिल रहा है। अब फैशन सिर्फ महिलाओं तक सीमित नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी एक्सप्रेशन और पहचान का बड़ा माध्यम बन गया है। बदलते मौसम और सोशल मीडिया के प्रभाव के चलते इस सीजन की कैज़ुअल ड्रेसेज़ और ट्रेंड्स लोगों का ध्यान खूब खींच रहे हैं।

आरामदायक और व्यावहारिकता की ओर झुकाव

इस साल ‘रिलैक्स्ड टेलरिंग’ ट्रेंड में है। लूज़ फिट सूट, वाइड लेग ट्राउज़र्स और बिना लाइनिंग के हल्के ब्लेज़र अब स्मार्ट-लुक देने के साथ पहनना भी आसान हो गए हैं। earthy टोन जैसे ऑलिव, सैंड और रस्ट इस साल की जान बन गए हैं, जिन्हें बेसिक व्हाइट टी-शर्ट्स या स्नीकर्स के साथ पेयर किया जा रहा है।

शर्ट्स और टी-शर्ट्स में नयापन

जहां क्लासिक व्हाइट टी-शर्ट आपको ‘एवरग्रीन’ बना देती है, वहीं बोल्ड प्रिंट्स, ऑवरसाइज़ और शियर फेब्रिक शर्ट्स अब हॉट ट्रेंड बन चुके हैं। लेयरिंग—जैसे कि प्लेन शर्ट के ऊपर प्रिंटेड शर्ट पहनना, स्टाइल में नयापन लाने का आसान तरीका बन चुका है।

Men's Fashion 2025

डेनिम व जींस में इनोवेशन

2025 में डेनिम सिर्फ फॉर्म या फिट तक सीमित नहीं। वाइड-लेग, बैगी, डिटेल्ड या पैचवर्क जींस, साथ ही ओवरसाइज़्ड जैकेट्स और डेनिम ऑन डेनिम का नया कॉम्बो डेली-लुक को ‘क्रिएटिव’ बना रहा है।

फुटवियर और एक्सेसरीज़ का जलवा

पोशाक के साथ रेट्रो-इंस्पायर्ड फुटवियर और बोल्ड एक्सेसरीज़,बकेट हैट, क्रॉसबॉडी बैग्स, कलर्ड सॉक्स, वा रंगीन सनग्लासेस—अब पर्सनलिटी दिखाने का सिंपल लेकिन असरदार तरीका हैं।

Men's Fashion 2025

‘बेसिक’, नवीनता में भी जरूरी

अनुकूल मौसम में क्रमशः स्वेटर, हुडीज़, ट्रैक पैंट्स और शॉर्ट्स को भी ‘डेली-वियर’ में जगह मिल रही है। खास बात यह है कि इन बेसिक आइटम्स को यूनिक स्टाइलिंग—जैसे सफेद स्नीकर्स, ग्राफिक टीज़ या टैसल लोफर्स—से नया रंग दिया जा रहा है।

सोशल मीडिया और इन्फ्लुएंसर कल्चर की भूमिका

फैशन इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के कारण अब हर नए फैशन ट्रेंड तुरंत वायरल हो जाते हैं। पुरुषों के लिए कैज़ुअल आउटफिट्स का चुनाव और उन्हें नए अंदाज़ में पहनना अब ‘ट्रेडिशनल’ सोच से आगे बढ़ चुका है।

आखिरकार, 2025 की यह नई स्टाइल लहर हर उम्र और व्यक्ति को अपने तरह के फैशन स्टेटमेंट बनाने के लिए प्रेरित कर रही है—फैशन अब हर पुरुष के आत्मविश्वास और खुशी की पहचान बन चुका है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@shopingwoping.com.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment